जम्मू। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान को यह समझने को कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें एक और मौक दिया है। उन्होंने पड़ोसी देश को यह बात समझनी होगी कि ऐसे मौके रोज-रोज नहीं आते।
महबूबा ने बुधवार रात यहां एक सभा में कहा कि गरीबी के खिलाफ युद्ध के लिए पाकिस्तान और उसके लोगों से मोदीजी के आह्वान का उनके पास कोई जवाब नहीं है। पाकिस्तान, वहां के लोगों और नेताओं को इसका अर्थ समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस टिप्पणी का कोई जवाब नहीं है. पठानकोट के बावजूद मोदीजी शांति के लिए लाहौर गए, लेकिन उरी हुआ।
महबूबा ने कहा कि पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि मोदी ने उन्हें दोस्ताना रिश्तों, शांति और क्षेत्र में सामान्य हालात बहाल करने के लिए और एक मौका दिया है।