फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

मोदी ने मध्यप्रदेश में दोहरे ट्रेन हादसे पर दुख व्यक्त किया

pm sadनई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में दोहरी ट्रेन दुर्घटना में लोगों की मौत पर आज गहरा दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। मोदी ने ट्वीट किया, मध्यप्रदेश में हुआ दोहरा ट्रेन हादसा बेहद दुखद है। मैं लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करता हूं। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। अधिकारियों ने आज बताया कि मध्यप्रदेश में हरदा के निकट उफनती माचक नदी को पार करते समय दो ट्रेनों के पटरी से उतरने के कारण कम से कम 20 यात्रियों की मौत हुई है। पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पीयूष माथुर ने बताया कि पटरी के नीचे की सामग्री बह जाने से कामायनी के सात और जनता एक्सप्रेस के तीन डिब्बे और इंजन कल देर रात पटरी से उतर गए थे। मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, मेरी प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं। अधिकारी राहत एवं बचाव लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। स्थिति पर नजदीक से नजर रखी जा रही है। राहत अभियान जारी है। दोनों ट्रेनों के डिब्बों के नदी में गिरने के कारण कई यात्रियों के पानी में फंसे होने की आशंका है।

Related Articles

Back to top button