दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
सोनीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के सोनीपत जिले के राई स्थित राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में 341 किमी लंबी तीन राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी। शिलान्यास के दौरान पीएम मोदी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, ग्रामीण विकास मंत्री बीरेंद्रर सिंह, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हषवर्धन, संस्कृति राज्य मंत्री महेश शर्मा और राज्यपाल सोलंकी मौजूद रहे। आपको बता दें कि इन परियोजनाओं में वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे और दिल्ली के मुकरबा चौक से पानीपत तक के राजमार्ग प्रखंड को आठ लेन का बनाना शामिल है जिस पर 13,802 करोड़ रुपए की लागत आएगी। गत बुधवार को खट्टर ने कहा था कि 136 किमी लंबे कुंडली…मानेसर….पलवल एक्सप्रेसवे को वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के तौर पर भी जाना जाता है और यह परियोजना उत्तरी हरियाणा को इसके दक्षिणी जिलों… गुडग़ांव, फरीदाबाद और पलवल तक तीव्र गति का संपर्क प्रदान करेगी। सोनीपत, झज्जर, गुडग़ांव, मेवात और पलवल …इन पांच जिलों में विस्तारित यह परियोजना कुल 4,000 करोड़ रुपए की लागत से पूरी होगी। इस परियोजना से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में भीड़ कम होगी और प्रदूषण भी घटेगा क्योंकि देश के उत्तरी हिस्से से अन्य क्षेत्रों की आेर यातायात को फिर इस क्षेत्र से जाने की जरूरत नहीं होगी।