

मोदी को यह प्रमाणपत्र पिछले महीने लंदन की यात्रा के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की उपस्थिति में सौंपा गया था। उन्होंने भुज एयरफोर्स स्टेशन पर आयोजित समारोह में कहा, ब्रिटेन द्वारा हमारी आजादी की लड़ाई के इतिहास में केवल दो लोगों पर पाबंदी लगाई गई, एक महात्मा गांधी और दूसरे श्यामजी कृष्ण वर्मा।
मोदी ने गुजराती में कहा, ब्रितानियों ने 1998 में महात्मा गांधी की मरणोपरांत बहाली का प्रमाणपत्र दिया लेकिन श्यामजी का क्या हुआ, किसी ने उनका ख्याल नहीं रखा, वह कच्छ की धरती के पुत्र थे। प्रधानमंत्री ने कहा, मेरे हालिया दौरे के दौरान, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की सरकार के प्रयासों के कारण, उनकी बहाली का प्रमाणपत्र जारी किया गया।