उत्तर प्रदेशराजनीति

मोदी ने सहारा और बिड़ला से रिश्‍वत ली, लानत है ऐसे बेटे पर जो मां को लाइन में लगाता है’

9_1482048133लखनऊ.दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को लखनऊ में नोट बंदी के विरोध में रैली करने पहुंचे। यहां उन्‍होंने कहा- मोदी ने सहारा और बिड़ला से रिश्‍वत ली है। बीजेपी सत्‍ता और पैसे की पार्टी है। मैं यहां वोट मांगने नहीं, देश बचाने की भीख मांगने आया हूं।केजरीवाल बोले- लानत है ऐसे बेटे पर जो अपनी मां को लाइन में लगाता है…
– केजरीवाल ने आगे कहा कि लानत है ऐसे बेटे पर जो अपनी मां को लाइन में लगाता है। भाजपा सत्ता और पैसे की पार्टी है।
– इनका बस चले तो अपने बाप को भी बेच कर खा जाएं।
– अभी एलान किया कि राजनितिक दल अगर चंदा लेंगे तो उनकी इंक्‍वायरी नहीं होगी। मैं कहता हूं की इंक्‍वायरी करो।
– भाजपा कैश में चंदा लेती है और हमसे कहती है कैशलेस बनो।
नोटबंदी का कदम भी खराब और नीयत भी
– केजरीवाल ने आगे कहा कि अभी गुजरात से महेश गिरफ्तार हुआ, 13 हजार करोड़ उसके खाते में थे। वो कह रहा था इनकम टैक्स वालों को बताऊंगा।
– लेकिन एक महीने बाद भी इनकम टैक्स वाले पूछ नहीं पाए। उसमें अरबपतियों का पैसा है, लेकिन वह मोदी के दोसत हैं।
– मोदी का ये कदम भी खराब है और नीयत भी खराब है।
– 8 लाख करोड़ का घोटाला किया गया है। 1 लाख 14 हजार करोड़ का लोन अरबपतियों का माफ कर दिया। बैंक इससे कंगाल हो गया।
– अब 8 लाख करोड़ माफ करना है। इसलिए मोदी अमित शाह ने यह साजिश रची।
– 8 नवंबर से पहले अपना अपना पैसा जमा कर लिया। अंबानी और बिड़ला को भी बता दिया।
– माल्या दारू बनाता है और नंगी-नंगी लड़कियों के साथ फोटो खींचता है। पिछले हफ्ते विजय माल्या के 12 सौ करोड़ रुपए माफ कर दिए। शर्म करो, गरीब आदमी बैंक में लाइन लग कर पैसा जमा कर रहा है।
मोदी ने बिड़ला और सहारा से रिश्वत ली
– केजरीवाल ने कहा- मैं मोदी का आलोचक हूं, लेकिन मैं उन्हें ईमानदार समझता था। लेकिन कुछ ऐसे पेपर मेरे हाथ लगे तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए।
– 15 अक्टूबर 2013 को बिड़ला के यहां रेड हुई तो कंप्यूटर और जरूरी कागजात उठा लाए।
– इनकम टैक्स के पास एक कागज है, जिसमें लिखा है मोदी को 25 करोड़ देने थे। 12 करोड़ दिए हैं, 13 करोड़ देने हैं। मोदी जी उस समय गुजरात के सीएम थे। दो साल से पीएम हैं, लेकिन जांच नहीं कराई।
– 22 नवंबर 2014 को सहारा के यहां इनकम टैक्स की रेड हुई, जिसमें 130 करोड़ मिले। कुछ कागज भी मिले। इसमें इनकम टैक्स के अधिकारी और गवाह के दस्तखत हैं।
– इसमें लिखा है सहारा ने जायसवाल के माध्यम से 30 अक्टूबर 2013 को ढाई सौ करोड़ रूपए दिए। 40 करोड़ मोदी को मिले हैं। 2 साल से पीएम हैं जांच नहीं होने दी।
– अगर मोदी ने बिड़ला और सहारा से रिश्वत ली थी। इसका मतलब है कि मोदी ने माल्या से रिश्वत ली थी।
– हम लोगों को लाइन में लगा दिया और खुद रिश्वत खा रहे हैं।
नोटबंदी की आड़ में अमीर दोस्‍तों को फायदा पहुंचा रहे मोदी
– अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि मोदी के नोटबंदी के फैसले से देश गरीब हो गया और काले धन वालों का धन बढ़ता जा रहा है।
– मैं कुछ कागज दिखाऊंगा। जिसे मीडिया नहीं दिखायएगा। आप सब लोग उसे घर-घर पहुंचाएंगे।
– मोदी कह रहे हैं कि हम कालाधन ख़त्म करना चाहते हैं। देश जानता है कि हमने कालाधन के खिलाफ अनशन किया।
– उस वक्त कांग्रेस के 15 मंत्रियों के भ्रष्‍टाचार के खिलाफ अनशन किया था। भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लड़ते हुए हमने जान की बाजी लगाई है।
– नोटबन्दी की आड़ में मोदी अपने अमीर दोस्तों को फायदा पहुंचा रहे हैं
मोदी देश को लूटेंगे तो हम करेंगे विरोध
– मोदी के अच्छे काम का हमने अभिवादन किया था। अगर कालाधन और भ्रष्‍टाचार के नाम पर मोदी देश को लूटेंगे तो हम सबसे पहले विरोध करेंगे।
– मैं इंकमटैक्स में रहा हूं। जब 2 हजार के नोट की बात हुई तब ही मैं जान गया ये गलत है।
– अगर इन्हें भ्रष्‍टाचार कम करना था तो जेल में डालना था।
– मोदी के पास एक फ़ाइल है, जिसमें स्विस बैंक में जिनके खाते हैं उनके नाम हैं। ऐसे 648 लोगों हैं।
– बड़े-बड़े अरबपतियों का नाम है। अगर भ्रष्‍टाचार ख़त्म करना था तो उन्हें जेल में डालो शाम तक भ्रष्‍टाचार ख़त्म हो जाएगा।
जुमला पार्टी के चक्कर में नहीं पड़ना
– रैली में पहुंचे आप नेता संजय सिंह ने कहा कि आज यूपी में चुनाव का माहौल है।
– ये भाजपा नहीं भारतीय जुमला पार्टी है। अब जुमला पार्टी के चक्कर में नहीं पड़ना है।
– इनकी जमानत जब्त हो जाएगी।
– 8 नवंबर को उन्होंने आपके खाते पर डाका डाल दिया। घर में बीमार हैं लोग लेकिन अपना पैसा नहीं निकल सकते हैं।
– इंदिरा ने नसबंदी अभियान चलाया था तब उन्हें जनता ने नकार दिया था। अब नोट बंदी हुई है।
– यूपी में भाजपा किसी नंबर पर नहीं रहेगी। लोग कसमे खा रहे हैं कुछ भी हो वोट नहीं देंगे।
– देश में 104 मौत नोट बंदी से हुई है। इसका जवाब देने मोदी संसद तक नहीं जा पा रहे हैं।
पप्‍पू फिर से फेल हो गया
– संजय सिंह ने राहुल गांधी पर कहा- अभी 4 दिन पहले पप्पू नाराज हो गया थे।
– जब मोदी से मिला तो मोदी ने पहले 2जी की फाइल खोली फिर जीजा की फ़ाइल खोली तो एक बार फिर पप्पू फेल हो गया।
– अब वो भ्रष्‍टाचार पर नहीं बोलते।
स्‍लोगन से किया गया पीएम मोदी का विरोध
– रैली में आप कार्यकर्ता स्‍लोगन के माध्‍यम से पीएम मोदी का विरोध करते नजर आए।
– एक कार्यकर्ता ने एक तख्‍ती अपने साथ रखी थी, जिस पर लिखा था- ‘मोदी जी मस्‍त हैं आम जनता त्रस्‍त है।’
रैली में पहुंचे दिल्‍ली सरकार के कई मंत्री
– अरविंद केजरीवाल की रैली में दिल्‍ली सरकार के मंत्री गोपाल राय भी पहुंचे।
– साथ ही कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा और आप नेता आशीष खेतान भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button