दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने आज अदालत से निकलते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि वह तथा उनकी सरकार गलत इल्जाम लगाकर अपने विरोधियों को झुकाना चाहते हैं लेकिन वे इससे कतई नहीं डरेंगे और गरीबों के हित में अपना संघर्ष जारी रखेंगेनेशनल हेराल्ड मामले में अदालत में पेश होने के बाद सोनिया और राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर मीडिया से बातचीत में ये बात कही। सोनिया ने कहा कि यह सरकार अपने विरोधियों को जानबूझकर निशाना बना रही है और इसके लिए सरकारी एजेन्सी का इस्तेमाल कर रही है। इससे कोई डरने वाला नहीं है और हम गरीबों के हित में लड़ाई जारी रखेंगेउन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की नीतियों तथा गरीबों के हित के लिए संघर्ष जारी रहेगा’ राहुल गांधी ने कहा कि मोदी झूठे इल्जाम लगाकर विपक्ष को झुकाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं और कांग्रेस कभी नहीं झुकेंगे तथा विपक्ष का काम करते रहेंगे।’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि गरीब और कमजोरों के लिए हम लड़ते रहेंगे और एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे।