बेंगलुरु। बेंगलुरु के चर्च स्ट्रीट धमाके के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को ट्विटर पर धमकी दी गई। ट्विटर हैंडल @लेटेस्टअब्दुल से सोमवार को न सिर्फ इन हमलों की जिम्मेदारी ली गई, बल्कि और धमाकों की चेतावनी भी दी गई। हालांकि बाद में पुलिस ने दावा किया कि ट्वीट करने वाला एक 17 साल का किशोर है, जो मानसिक रूप से तनावग्रस्त है। बेंगलुरु के अतिरिक्त कमिश्नर (कानून व्यवस्था) आलोक कुमार ने देर रात ट्वीट कर बताया कि किशोर के बारे में जानकारी मिल गई है। उसके माता-पिता से बात की जा रही है। इससे पहले @लेटेस्टअब्दुल से धमकी भरा ट्वीट आने के बाद आलोक कुमार ने कहा था, ‘बेंगलुरु शहर शांतिपूर्ण है।कुछ तत्व अफवाह फैला रहे हैं। उनपर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। कहीं कुछ संदेहजनक लगे तो तुरंत 100 नंबर पर फोन करें।’
इस बीच, ट्विटर ने तत्काल इस अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसे ब्लॉक कर दिया। इस अकाउंट के हैंडलर ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के अलावा कई चैनलों को भी धमकी भरे ट्वीट किए। एक ट्वीट में बेंगलुरु पुलिस को हिंदी में अपशब्द भी कहे गए थे। बेंगलुरु पुलिस ने कहा कि पुलिस इन ट्वीट से वाकिफ है और उसकी जांच की जा रही है। हालांकि इन ट्वीट के बाद पुलिस के समर्थन में कई लोग ट्विटर पर नजर आए। उन्होंने ट्वीट करने वालों को पुलिस को कम करके न आंकने की हिदायत भी दी। मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए बेंगलुरु का पुलिस महकमा हरकत में आ गया। बेंगलुरु के डीसीपी क्राइम ने भी ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने कहा कि विभिन्न एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। एजेंसियां