मोदी सरकार आतंकवाद पर पाकिस्तान को किसी प्रकार की ढील देने के मूड में नहीं
पाकिस्तान द्वारा सीमा पर और जम्मू-कश्मीर में फैलाई जा रही अशांति के बाद भी राज्य की सीएम महबूबा मुफ्ती ने भले ही इस्लामाबाद के साथ बातचीत करने की अपील की हो, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार आतंकवाद पर पड़ोसी देश को किसी प्रकार की ढील देने के मूड में नहीं है। केंद्र का मानना है कि किसी तरह की बातचीत से अमेरिका के नेतृत्व में पूरी दुनिया में पाकिस्तान के खिलाफ बने माहौल में नरमी आ सकती है और सरकार ऐसा जोखिम नहीं उठा सकती है।
सरकार के एक अधिकारी ने बताया, ‘अभी शांति प्रयास के लिए सही वक्त नहीं है।’ उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के शांति के प्रयास को कमजोरी की तरह देखा जा सकता है। इसके अलावा इसे बीजेपी सरकार की पाकिस्तान के खिलाफ कड़े स्टैंड में नरमी के तौर पर पेश किया जा सकता है। सितंबर 2016 में सीमा पार की गई सर्जिकल स्ट्राइक को मोदी सरकार अपनी टॉप उपलब्धि के तौर पर गिनाती है।
एक खुफिया अधिकारी ने बताया, ‘सरकार के सभी अंग चाहे वह विदेश मंत्रालय हो, गृह मंत्रालय हो या फिर रक्षा मंत्रालय, सभी पाकिस्तान को आतंकवाद को प्रश्रय देने के लिए आलोचना कर रहे हैं। इसके अलावा आतंकी हाफिज सईद और मसूद अजहर को ठिकाना उपलब्ध कराने को लेकर भी भारत पड़ोसी पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। यहां तक कि पूरी दुनिया का मत इस समय पाकिस्तान के खिलाफ है। अमेरिका ने तो आतंकियों को प्रश्रय देने के कारण पाकिस्तान को दी जाने वाली सहायता राशि ही रोकने का ऐलान कर दिया है।’