मोदी सरकार का बड़ा कदम, अब एक रुपये में मिलेगा सैनेटरी नैपकीन
नई दिल्ली : महिलाओं में हाईजिन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनऔषधि ने सेनेटरी नैपकिन मात्र एक रुपये में जारी किया है। इस नेपकिन में प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया है और यह उपयोग के बाद हवा के संपर्क में आने पर छह माह में मिट्टी में मिल जाता है। रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी बी सदानंद गौड़ा और राज्य मंत्री मनसुख एल मांडविया ने सफदरजंग अस्पताल में एक कार्यक्रम में सेनेटरी नैपकिन जारी किया। पिछले साल चार जून को जनऔषधी केन्द्रों के लिए 2.5 रुपये का एक सेनटरी नेपकिन जारी किया गया था। इस वर्ष 31 जुलाई तक जनऔषधी केन्द्रों से एक करोड़ 30 लाख सेनेटरी नेपकिन बेचे गये थे।
गौडा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के पहले एक रुपये में सेनेटरी नेपकिन आम लोगों को उपलब्ध कराने का वादा किया था जिसे एक सौ दिनों के अंदर ही पूरा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बाजार में सस्ते सेनेटरी नेपकिन नहीं उपलब्ध होने के कारण गरीब महिलाएं इसका उपयोग नहीं करती थी जिससे लगातार उनके स्वास्थ पर खतरा बना रहता था।