फीचर्डराष्ट्रीय

मोदी सरकार की मुस्लिम महिलाओं के लिए ये खास पहल, बिना मेहरम हज यात्रा करने वालों के लिए खास इंतज़ाम

मुस्लिम महिलाओं को अकेले हज यात्रा करने को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि, “बिना मेहरम की यात्रा कर रही महिलाओं के लिए रहने और यातायात के अलग इंतजाम किए जाएंगे. इसके आलावा उन महिलाओं के लिए अलग से हज सहायक भी नियुक्त किए जाएंगे जो सऊदी अरब में इन महिलाओं की मदद करेंगे. नकवी ने यह सब ट्वीट कर कहा.मोदी सरकार की मुस्लिम महिलाओं के लिए ये खास पहल, बिना मेहरम हज यात्रा करने वालों के लिए खास इंतज़ाम

नकवी ने दुसरे ट्वीट में यह जानकारी भी दी कि सऊदी अरब प्रशासन ने समुद्री रास्ते से हज यात्रा को फिर से शुरू करने के लिए इजाजत दे दी है. भारत और सऊदी अरब के अधिकारीयों ने इस बारे में चर्चा की.

वहीं, नयी हज नीति का मसौदा तैयार करने वाली समिति के प्रमुख अफजल अमानुल्ला ने 45 साल से कम उम्र की महिलाओं को भी ‘मेहरम’ के बिना हज पर जाने की अनुमति देने का सुझाव दिया है. सरकार ने इस बार से 45 साल और इससे अधिक उम्र की महिलाओं को ‘मेहरम’ के बिना हज पर जाने की इजाजत दी है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में ‘मेहरम’ वाले मामले का उल्लेख किया था और यह पाबंदी हटाने को लेकर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की तारीफ की थी. इसके बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सहित कुछ नेताओं और संगठनों ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान का प्रतिवाद करते हुए दावा किया था कि यह रोक सऊदी सरकार ने लगाई थी और उसी ने हटाया तथा मोदी सरकार बेवजह अपनी पीठ थपथपा रही है.

Related Articles

Back to top button