मोदी सरकार के निशाने पर आए नौकरशाह, ठिकानों पर छापेमारी जारी
नरेंद्र मोदी सरकार ने अब नौकरशाहों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। एबीपी न्यूज के मुताबिक, मोदी सरकार ने ऑपरेशन ब्लैक मनी 2 शुरू कर दिया है। इसके लिए 9 राज्यों के 18 नौकरशाहों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इसमें IAS, IFS और बाकी नौकरशाहों के ठिकानों पर छापेमारी जारी है। जिन इलाकों में छापेमारी की जा रही है उसमें दिल्ली, गोवा, पश्चिम बंगाल आदि शामिल हैं। मामले की पूरी जानकारी का इंतजार है …
टी-20 मैच खेलने से पहले ही इस प्लेयर का लगा झटका
योगी का फरमान, अब यूपी में होगा सातों दिन काम…
इससे पहले मोदी सरकार के कहने पर प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने 2 अप्रैल को देशभर में अभियान चलाया था। जिसमें 1,000 फर्जी कंपनियों का पता लगा था। इन सबके बारे में कालेधन के संदेह पर देशभर में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के बाद पता चला। ईडी ने देशभर में 16 राज्यों में तलाशी अभियान चलाया था।
मुस्लिम महिलाओं का गुलकंद 2035 तक बढ़ा देगा इस्लाम का कद
एजेंसी का मानना है कि ये संदेहास्पद कंपनियां ही देश में कालेधन की रीढ़ हैं। अंतिम जानकारी मिलने तक ईडी की टीम कोलकाता, मुंबई, अहमदाबाद, पणजी, कोच्चि, बेंगलूरू, हैदराबाद, दिल्ली, लखनऊ, पटना, जयपुर, चंडीगढ़, जालंधर, श्रीनगर, इंदौर और कुछ हरियाणा में कुल मिलाकर 110 ठिकानों पर पहुंची थी।