फीचर्डमनोरंजन

मोदी सरकार के फैसले पर सुपरस्टार रजनीकांत का बड़ा बयान

800x480_image60028767-1नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 500 और 1000 के नोट बंद किए जाने की घोषणा के बाद देश में हर तरफ उनके फैसले की तारीफ हो रही है। आम लोगों से लेकर फिल्मी सितारे तक मोदी के फैसले को बेहतरीन बता रहे हैं। सुपरस्टार रजनीकांत ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाम किया है।

रजनीकांत ने ट्वीट करके कहा, ‘हैट्स ऑफ नरेंद्र मोदी जी। नए भारत का जन्म हुआ है।

जय हिंद।’

ऋषि कपूर बोले- गेंद स्टेडियम से बाहर
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर, अर्जुन कपूर और अनुष्का शर्मा ने भी सरकार के इस कदम की तारीफ की। ऋषि कपूर ने ट्विटर पर लिखा, ‘पीएम मोदी जी! गेंद स्टेडियम से बाहर। ये सही जवाब है। बधाई।’

अनुष्का शर्मा ने लिखा, ‘राष्ट्र निर्माण में पीएम मोदी का एक बोल्ड और साहसी फैसला। हम सब को देश हित में सहयोग करना चाहिए।’

अर्जुन कपूर ने कहा- आम जनता को क्या देगी सरकार
अर्जुन कपूर ने भी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का ये फैसला सराहनीय है लेकिन सवाल यह है कि सरकार इसके बदले आम जनता को क्या देने वाली है? काले धन पर लगाम लगाना जरूरी था लेकिन हमें बेहतर इनफ्रास्ट्रक्चर और अन्य चीजों को बेहतर बनाने की जरूरत है। उम्मीद करता हूं कि हम सब बदलाव के लिए काम करेंगे।

Related Articles

Back to top button