राजनीतिराष्ट्रीय

मोदी सरकार के 3 साल के कार्यकाल पर राहुल ने लगाए आरोप

नई दिल्ली। केंद्र में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो रहा है। इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की कमियां गिनाईं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाए कि सरकार अपने वायदे पूरे नहीं कर सकी है। इतना ही नहीं जनता को धोखा दिया गया है। हालात ये हैं कि युवाओं के पास रोजगार नहीं हैं। युवा नौकरी तलाशने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। किसानों द्वारा आत्महत्याऐं की जा रही हैं। सीमा क्षेत्र में तनाव है।

ये भी पढ़ें: आठवीं कक्षा की छात्रा से लखनऊ में चलती कार में रातभर की दरिंदगी

मोदी सरकार के 3 साल के कार्यकाल पर राहुल ने लगाए आरोप

स्थिति यह है कि भारत के वीर सैनिक मर रहे हैं। इसके बाद भी सरकार अपनी हर बात को लेकर उत्सव मनाती है। उन्होंने ट्विटर पर ट्विट किया। उन्होंने लिखा कि लोगों ने जिस उद्देश्य से केंद्र में राजग को चुना था वह तो पूरा हुआ ही नहीं है। केंद्र सरकार अपने द्वारा किए गए वादों को पूरा नहीं कर सकी है। लोगों को लुभाया गया लेकिन अब उन्हें निराशा मिल रही है।

ये भी पढ़ें: कार पलटने से सूरत के एक ही परिवार के मां, बेटा-बहू, पोती, बेटी की मौत

Related Articles

Back to top button