अरुणाचल प्रदेश: बहाल होगी नबाम तुकी की कांग्रेसी सरकार
उत्तराखंड के बाद मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने अरुणाचल प्रदेश में बनी कलीखो पुल की सरकार को असंवैधानिक करार दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अरुणाचल प्रदेश में फिर से कांग्रेस सरकार बहाल करने का आदेश दिया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि राज्यपाल का फैसला असंवैधानिक था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राज्य में 15 दिसंबर 2015 जैसी स्थिति बहाल होगी। इसका मतलब यह है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार फिर से बहाल हो जाएगी। क्योंकि उस दिन राज्य में कांग्रेस की सरकार थी और नबाम तुकी राज्य के मुख्यमंत्री थे। राज्यपाल के 9 दिसंबर 2015 के नोटिफिकेश को भी रद्द कर दिया गया है।