नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर गरीबों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि विकास के नाम पर गरीबों का हक छीना जा रहा है। गांधी ने यहां जंतर मंतर पर आयोजित वाल्मीकि समाज के प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि यह सिर्फ दिल्ली की सफाई की नहीं बल्कि देश और समाज की सफाई की लड़ाई है। उनका कहना था कि यह सिर्फ सफाई कर्मचारियों का नहीं बल्कि गरीबों, किसानों और मजदूरों के हितों की लडाई का मंच है। उन्होंने कहा कि देश में गरीबों का विकास नहीं हो रहा है। विकास के नाम पर गरीब की जमीन और उसका हक छीना जा रहा है। देश को गरीबों का हक छीनने वाला विकास नहीं चाहिए। उनका कहना था कि वह कल छत्तीसगढ से लौटे हैं उन्होंने देखा कि गरीब की कोई सुनने वाला नहीं है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों के प्रदर्शन को इज्जत की लडाई बताया और कहा ‘‘ मैं आपके संघर्ष में आपके साथ हूं। इसमें चाहे दस दिन, 50 दिन या फिर सौ दिन लगे आपका हक मिलने तक आपकी लडाई लडूंगा। समय लगेगा लेकिन गरीब का हक उसको दिला कर रहेंगे।’