
उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ
मोदी सरकार देगी करोड़ो की मदद : लखनऊ मेट्रो

आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने एमओयू का प्रारूप तैयार कर अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री के पास भेज दिया है। एमओयू पर इसी महीने हस्ताक्षर होने की संभावना है।
दरअसल लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना पर होने वाले खर्च में राज्य व केन्द्र को 50-50 प्रतिशत धन देना है। लेकिन दोनों सरकारों के बीच अभी तक एमओयू पर हस्ताक्षर नहीं हुए थे।
इसलिए केंद्र से अब तक इस परियोजना के लिए धन नहीं मिला था। परियोजना के तहत चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक बनने वाली मेट्रो लाइन के लिए राज्य सरकार ने पहले ही 625 करोड़ रुपये मंजूर कर दिया था।
इसमे से 300 करोड़ रुपये खर्च भी हो चुके हैं और शेष धनराशि भी एलएमआरसी को उपलब्ध करा दिए गए हैं। प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन सदाकांत का कहना है कि केंद्र के बजट में लखनऊ मेट्रो के लिए धन का प्रावधान किए जाने से परियोजना को पूरा करने में अब धन की कमी नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि विदेशी एंजेंसी ‘यूरोपियन इनवेस्टमेंट बैंक’ (ईआईबी) से लोन लेने के लिए बैंक व केन्द्र के बीच एमओयू होने वाला है। इसके बाद परियोजना को और धन मिल जाएगा।