मोदी सरकार ने सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल को ही एक करारा झटका दे दिया
एजेंसी/ नई दिल्ली : मोदी सरकार ने सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल को ही एक करारा झटका दे दिया है। गृह मंत्रआलय ने गूगल के स्ट्रीट व्यू प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया है। मंत्रालय ने इसके लिए सुरक्षा का हवाला दिया है। इसके कैंसिल होने का अर्थ है कि स्ट्रीट व्यू अब भारत में 360 डिग्री वाली तस्वीरें नहीं दिखा सकेगा।
गूगल ने इसके लिए 2015 में ही प्रपोजल भेजा था। सूत्रों का कहना है कि होम मिनिस्टरी और इंटेलीजेंस विबाग को लगता है कि इससे देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। गृह मंत्रालय ने रणनीतिक लोकेशंस का हवाला देते हुए कहा है कि इस तरह की मंजूरी से विजुअल और चित्र का फायदा आतंकी भी उठा सकते हैं।
इसके साथ ही तर्क दिया गया है कि 26/11 मामले में भी आतंकियों के आका वीडियो देखकर ही दहशतगर्दों को निर्देश दे रहा था। आपको बता दें कि यदि आपके स्मार्ट फोन में गूगल का स्ट्रीट व्यू ऐप है, तो आप घर बैठे ही ब्रकिंघम पैलेस का हर कोना देख सकते है। आप यह भी जान सकते है कि मेडिसिन स्कवायर और फिफ्थ एवेन्यू कहां है। आप ऑस्ट्रेलिया की ओपेरा हाउस को भी 360 एंगल में देख सकते है।