फीचर्डराष्ट्रीय

मोदी सरकार में सब ठीक नहीं : मनमोहन

manmohan_singhनई दिल्ली : 2जी घोटाले में ट्राई के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बैजल के आरोपों पर बोलते हुए आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि मैंने अपने लिए, परिवार या मित्रों के फायदे के लिए सरकारी पद का दुरुपयोग कभी नहीं किया। मनमोहन ने कहा कि भाजपा जनता का ध्यान गैर मुद्दों की ओर ले जाने के लिए भ्रष्टाचार की बीन बजा रही है। सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार के तहत आर्थिक स्थिति में सुधार में कमजोरी है। पूर्व पीएम ने कहा कि नीतिगत पंगुता की बात गलत है, जब हमारी सरकार सत्ता से हटी तब भारत में दुनिया में दूसरी सबसे तेज गति से वृद्धि दर्ज करने वाली अर्थव्यवस्था थी। कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई के दो दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार हमारी ही योजनाओं का नाम बदलकर चला रही है। हम नई योजनाएं लेकर आए थे। महंगाई, अर्थव्यवस्था को लेकर उन्होंने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि इन मोर्चों पर केंद्र सरकार नाकाम रही है। मोदी सरकार में सबकुछ ठीक नहीं है। सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार के तहत आर्थिक स्थिति में सुधार में कमजोरी है।

Related Articles

Back to top button