राष्ट्रीय

‘मोदी सर यहां कब पहुंचेगा डिजीटल इंडिया’

modiनई दिल्ली: डिजिटल भारत का सपना सुनने में भले कर्णप्रिय लगे, इसकी राह आसान नहीं है, जिस देश में अब भी एक बड़ी आबादी संचार क्रांति से अछूती हो, वहां यह सपना अभी दूर की कौड़ी ही लगता है। पिछले माह 543 क्षेत्रों के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में विकास न होने के साथ-साथ वहीं बीएसएनएल की खराब सर्विस के बारे में प्रधानमंत्री और टेलीकॉम के मंत्री को इस संबंधी अपनी समस्याओं के बारे में लिखा भी था। दक्षिणी ओडिशा के नबरंगपुर के बीजद सासंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा, सर आपके डिजीटल भारत का सपने के लिए मैं लड़ रहा हूं कि कब हमारे गांव के ब्लॉकों तक इंटरनेट सर्विस की सुविधा पहुंचेगी। सबसे बड़ी बात यह है कि दिन पर दिन ये समस्या बढ़ रही है। बलभद्र माझी पहली बार एमपी बने हैं और उन्होंने यहां युवाओं को आ रही समसस्याओं से भी सरकार को अवगत करवाया। दो पेजों के इस खत को माझी ने 29 जुलाई को पीएमओ को भेजा था साथ ही केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद से इस संबंधी मुलाकात भी की थी। माझी ने खत में लिखा कि मैंने मंत्री का झूठ बताने और आपका समय बर्बाद करने के लिए ये खत नहीं लिखा है, मैं कोई पागल इंसान नहीं दो ऐसे ही खत लिखूं, आपको समस्याओं से अवगत कराने के लिए ही खत लिखा है। उन्होंने कहा कि ऐसे काम हुआ तो आपका सबका साथ सबका विकास का नारा कैसे सच होगा।

Related Articles

Back to top button