![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/PIC-SWEET-620x400.jpg)
राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल रामनाथ कोविंद के भारी मतों से जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविंद के घर पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने इस मौके पर रामनाथ कोविंद को मिठाई खिलाई थी। इसकी तस्वीर ने टीवी और अखबार पर खूब सुर्खियां पाईं। अब प्रधानमंत्री से एक शख्स ने ट्वीट कर पूछा है- सर, आपने जीत के बाद रामनाथ कोविंद को कौन सी मिठाई खिलाई?
![मोदी से पूछा- कोविंद को जीत के बाद कौन सी मिठाई खिलाई](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/PIC-SWEET-620x400.jpg)
एक यूजर ने लिखा है- सर, जलेबी खिलानी चाहिए थी। यह हमारी राष्ट्रीय मिठाई है। तो वहीं एक अन्य यूजर ने पूछा कि सर ये लड्डू आपने किसकी दुकान से खरीदे थे। नरेंद्र मोदी फैन्स क्लब ने एक ट्वीट किया और लिखा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद पूरा देश आपको इसी तरह लड्डू खिलाएगा।
वहीं, एक यूजर ने लिखा- एक प्रधानमंत्री का स्वभाव, उनका व्यवहार, उनकी संवेदनशीलता तो देखिए! इतने पूर्वाग्रहों और दुराग्रहों के बीच भी अपनी सरलता कायम रख पाना अद्भुत है।