नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सईद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास 7आरसीआर में मुलाकात कर रही हैं। इस दौरान महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री से राज्य में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की । वह शुक्रवार शाम दिल्ली पहुंची थीं। महबूबा से पहले पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला भी कश्मीरी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ पीएम से मुलाकात कर चुके हैं। महबूबा की मोदी के साथ बैठक ऐसे समय में होगी, जब हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय कश्मीर दौरे से लौटे हैं। हालांकि उनके दौरे के बावजूद कश्मीर में हालात जस के तस हैं और अलगाववादियों ने आंदोलन का रास्ता नहीं छोड़ा है। राजनाथ दिन पिछले दिनों ही जम्मू कश्मीर पहुंचे थे और यहां कई लोगों, नेताओं ने उनसे मुलाकात की थी। सीएम महबूबा ने भी उनसे मुलाकात की थी जिसके बाद दोनों ने एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया था जिसमें राजनाथ ने मौजूदा हालात पर दुख जताते हुए पैलेट गन की विकल्प देने की बात कही थी। इसी दौरान महबूबा ने भी पत्रकारों से बात करते हुए खरी-खरी बात की थी और पत्थर बरसाने वालों पर गुस्सा जाहिर किया था। गौरतलब है कि कश्मीर में आठ जुलाई को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से हिंसक प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन की वजह से घाटी में जनजीवन अस्त-व्यस्त है और हिंसक प्रदर्शन में अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है।