![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/06/modi-akhilesh.jpg)
नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक दुष्कर्म के मामलों के बीच यह बैठक हो रही है। राज्य के बदायूं जिले में 27 मई को दो दलित लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उनकी हत्या की हर वर्ग के लोगों ने निंदा की है। प्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध लगातार हो रही हिंसा पर समाजवादी पार्टी सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ा है।