अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि नरेंद्र मोदी निश्चित रूप से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और वरिष्ठ नेताओं की भूमिका पर फैसला उनके साथ चर्चा के बाद किया जाएगा। राजनाथ गुजरात के मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी से मुलाकात के लिए यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि वह मोदी से फोन पर बातचीत कर रहे हैं लेकिन बिना आमने-सामने बैठे सभी विषयों बातचीत संभव नहीं थी। राजनाथ ने कहा कि वह यहां चुनाव प्रचार के अनुभवों को साझा करने आए हैं। पार्टी अध्यक्ष की मोदी से यह मुलाकात आम चुनाव के परिणामों की घोषणा के सिर्फ दो दिन पहले हो रही है। राजनाथ ने संवाददाताओं से कहा ‘‘यह तय है कि मोदी अगले प्रधानमंत्री होंगे।’’ पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर राजनाथ ने कहा कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाएंगे। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं की भूमिका उनके साथ सलाह मशविरा करने के बाद तय की जाएगी।चुनाव बाद कराए गए अधिकांश सर्वेक्षणों में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को बहुमत मिलने की संभावना व्यक्त की गई है। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी का स्थान कौन लेगा इस सवाल पर राजनाथ ने कहा ‘‘आपको जल्द इसकी जानकारी मिल जाएगी।’’