फीचर्डराष्ट्रीय

मोदी-हेगल मुलाकात में इराक के हालात पर चर्चा

modi-Hegeनई दिल्ली। इराक में बिगड़ते हालात पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि वह राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ अपनी शिखर वार्ता को लेकर आशान्वित हैं जिसमें इस बात पर चर्चा की जाएगी कि भारत और अमेरिका दुनिया में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए साझेदारी कैसे बना सकते हैं। मोदी ने भारत यात्रा पर आये अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हैगल से यह बात कही। हैगल ने यहां मोदी से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री को इराक में हालात से निपटने के लिए अमेरिका के कदमों के बारे में ओबामा द्वारा की गयी घोषणाओं की जानकारी दी गयी। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने इराक में बिगड़ते हालात पर और इससे क्षेत्र में पड़ने वाले प्रभाव पर चिंता जताई। अमेरिका ने अमेरिकी सेना के जवानों को बचाने के लिए इस्लामी उग्रवादियों के खिलाफ हवाई हमलों की अनुमति दे दी है और उत्तर पश्चिम इराक में एक पहाड़ की चोटी पर फंस गये हजारों धार्मिक अल्पसंख्यकों को पानी और भोजन हवाई मार्ग से पहुंचाने को हरी झंडी दे दी है। प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय मोर्चे पर यहां नयी सरकार के साथ अमेरिका द्वारा लगातार उच्चस्तरीय साझेदारी का स्वागत किया। वक्तव्य के मुताबिक मोदी ने हैगल से कहा कि वह अमेरिका की अपनी यात्रा को न केवल इस दृष्टि से देखते हैं कि दोनों देश एक दूसरे के लिए क्या कर सकते हैं, बल्कि इस मौके के तौर पर भी देखते हैं कि दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र किस तरह दुनिया में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए साझेदारी कर सकते हैं। ओबामा के साथ पहली शिखर वार्ता के लिए मोदी अगले महीने के आखिर में वाशिंगटन यात्रा पर जा सकते हैं। प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक रिश्तों में रक्षा संबंधों के महत्व पर जोर दिया और रक्षा संबंधों में आगे प्रगति देखने की आकांक्षा व्यक्त की जिसमें भारत में रक्षा उत्पादन, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और रक्षा क्षेत्र में उच्च अध्ययन शामिल हैं। मोदी से हैगल की मुलाकात में अफगानिस्तान के हालात पर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान में चुनाव प्रक्रिया जल्दी पूरी होना और सत्ता का सुगम हस्तांतरण वहां शांति, स्थिरता, लोकतंत्र और विकास के सतत विकास के लिए जरूरी है। उन्होंने व्यापक एशिया प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के अपने साझा हितों पर भी बात की।

Related Articles

Back to top button