मोबाइल इंटरनेट शुल्क में 100 फीसदी तक की बढ़ोतरी
नई दिल्ली। दूरसंचार सेवा देने वाली कंपनियों ने पूरे देश में जून से सितंबर के दौरान मोबाइल इंटरनेट शुल्क में 100 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। हाल ही में दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एयरटेल ने इंटरनेट की दर में 33 फीसदी तक की वृद्धि की है जबकि इसी क्षेत्र की अन्य प्रमुख कंपनियां वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर जून से धीरे-धीरे दरों में बढ़ोतरी कर रही है। इन तीनों कंपनियों की मोबाइल बाजार में संयुक्त हिस्सेदारी 57 फीसदी है। हालांकि इस पर एयरटेल और आइडिया की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है लेकिन वोडाफोन ने कहा कि करीब दो माह पूर्व उसने मोबाइल पर टूजी नेटवर्क के लिए एक गीगाबाइट (जीबी) डाटा पैक का शुल्क 155 रुपये से बढ़ाकर 175 रुपये कर दिया था और इसे पूरे देश में क्रमिक रूप से लागू किया गया। आइडिया और एयरटेल ने भी एक जीबी पैक का शुल्क 155 रुपये से बढ़ाकर 175 रुपये कर दिया है। एजेंसी