उत्तर प्रदेशराज्य

मोबाइल पर झगड़ा करने के बाद हॉस्टल की छत से गिरी लड़की

hostel-56c178cdbe697_exlstदस्तक टाइम्स एजेंसी/ गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक निजी हॉस्टल में रहने वाली छात्रा रविवार रात मोबाइल पर किसी से बातचीत के दौरान छत से संदिग्ध हालात में गिर गई।

उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसओ गाजीपुर आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि सेंट मैरी कॉलेज में 11वीं की छात्रा आयुषी सिंह रविवार रात आम्रपाली के पास पीजी हॉस्टल की छत की रेलिंग पर बैठी थी।

वह किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। इस दौरान उसकी नोकझोंक होने लगी और आयुषी संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गई। चीख सुनकर हॉस्टल में रहने वालीं छात्राएं व अन्य लोग दौड़े।
आयुषी को लोहिया अस्पताल पहुंचाया और जौनपुर में रहने वाले उसके पिता मनोज सिंह को फोन करके हादसे की जानकारी दी।

छात्रा के संदिग्ध हालात में छत से गिरने की सूचना पर पुलिस टीम लोहिया अस्पताल पहुंची। सीओ दिनेश पुरी की मौजूदगी में एसओ ने वीडियो कैमरे में आयुषी के बयान रिकॉर्ड किए।

उसने पुलिस कार्रवाई से इन्कार करते हुए कहा कि हॉस्टल की रेलिंग पर बैठकर मोबाइल से बातचीत के दौरान संतुलन बिगड़ने से गिर गई थी। अस्पताल पहुंचे छात्रा के रिश्तेदारों ने भी हादसा बताकर कार्रवाई से इन्कार किया।

 

Related Articles

Back to top button