ज्ञान भंडार

मोबाइल से डिलीट हुई सामग्री अब हो सकेगी रिकवर, जानिए कैसे

आज हम आपसे एक ऐसी जानकारी साझा करने जा रहे है. जिसे सुनकर यकीन मानिये आपको राहत मिलेगी, अकसर हम जब कुछ डिलीट करने जाते है तो कुछ और डिलीट हो जाता, जिसका हमे नुकसान भी होता है. वही कुछ ऐसी समस्याओ से निजात पाने के लिए हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे जिससे अपना डिलीट हुआ डेटा रिस्टोर कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: साल 2015 में Ola को रोजाना हुआ करीब 6 करोड़ का नुकसान

मोबाइल से डिलीट हुई सामग्री अब हो सकेगी रिकवर,

1. सबसे पहले अपने एंड्राइड फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट कर लें.

2. उसके बाद एंड्राइड रिकवरी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके उसे इंस्टॉल कर ले.

3. अब अपने एंड्राइड फोन पर यूएसबी डिबगिंग को चालू करें. डीबगिंग आपको कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को एक्सेस करने के लिए एंड्राइड डिवाइस तक पहुंचने में मदद करता है.

4. यदि आप नहीं जानते हैं, तो आप इसे सेटिंग्स > अवाउट फोन > नोट प्राप्त न होने तक कई बार नंबर पर टैप करें ‘आप डेवलपर मोड के अंतर्गत हैं’ > वापस सेटिंग पर जाएं > डेवलपर ऑप्शन > यूएसबी डीबगिंग चेक कर ले.

ये भी पढ़ें:ये हैं दुनिया के 5 सबसे सस्ते और दमदार स्मार्टफोन

5. उसके बाद मुख्य स्क्रीन पर स्टार्ट बटन पर क्लिक करे हैं, और सभी भी खोए मैसेज को स्कैन करे.

6. वही एक बार स्कैनिंग हो जाने के बाद, आपके स्क्रीन पर एक लिस्ट डिसप्ले मिलेगा. मेनू बार से मैसेजिंग ऑप्शन पर क्लिक करें, और फिर यह आपके डिवाइस पर सारे स्टोर मैसेज दिखाने लगेगा. इतना ही नहीं यह डिलीट हुए मैसेज को भी दिखाएगा.

7. रेड कलर के चिन्ह वाले डिलीट मैसेंज होते है, जो रिकवर हो जाते है. उसके बाद यहां रिकवर बटन पर क्लिक करे. जिसके बाद रिकवर प्रोसेस शुरू हो जाएगी.

 

Related Articles

Back to top button