अन्तर्राष्ट्रीय

मोसुल को आजाद कराने में मारे गए 23 हजार इराकी सुरक्षा कर्मी

मोसुल: इस्लामिक स्टेट से उत्तरी शहर मोसुल को नियंत्रण में लेने के लिए की गई आक्रामक कार्रवाई में इराकी सुरक्षा बलों के 23,000 से ज्यादा सदस्य मारे गए. संसद की सुरक्षा व रक्षा समिति के चेयरमैन हाकिम अल जमीली ने कहा कि सुरक्षा बलों के करीब 70,000 सदस्य अक्टूबर 2016 से जुलाई 2017 के बीच हुई आक्रामक लड़ाई में घायल हुए.

मोसुल को आजाद कराने में मारे गए 23 हजार इराकी सुरक्षा कर्मी

अल जमीली के अनुसार, इस हमले के परिणामस्वरूप आईएस सदस्यों को मोसुल से निकाला गया और इससे 3 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. इसके साथ ही टनों हथियार व गोला-बारूद के खर्च के साथ बड़ी संख्या में सैन्य वाहनों को नुकसान पहुंचा. उन्होंने कहा कि नागरिकों को सामग्री व आर्थिक नुकसान के तौर पर अरबों डॉलर की हानि हुई. संसदीय समिति 2014 में आईएस के शहर पर नियंत्रण के कारणों की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button