दस्तक टाइम्स/एजेंसी
जम्मू कश्मीर :ऐतिहासिक शहर श्रीनगर को अपना दिल बताते हुए मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा कि उनकी सरकार का पूरा ध्यान वर्ष 2014 मे आई बाढ़ से प्रभावित शहर के विकास पर केन्द्रित रहेगा।शहर के डाऊन टाऊन को खुला करने के उद्देश्य से उन्होंने कहा कि सरकार विशेषकर शहरी गरीबों तथा अति निम्न आय वर्ग के लिए पी.पी.पी मोड़ के तहत नई आवासीय कालोनियां विकसित की जाएंगी और इसमें सरकार अपनी भागीदारी के तौर पर भूमि उपलब्ध करवायेगी। मुुख्यमंत्री ने यह बात टी.आर.सी जंक्शन के समीप फलाई ओवर का नींव पत्थर रखने के उपरांत भारी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। सांसद एवं पी.डी.पी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, जनकार्य, बागवानी एवं उद्यान मंत्री मोहम्मद अल्ताफ बुखारी, सूचना तकनीक, युवा सेवा व खेल तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री इमरान रजा अंसारी, स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण राज्य मंत्री आसिया नकश,विधानमंडल के सदस्य नूर मोहम्मद, खुर्शीद आलम व अंजूम फाजली, पीडीपी के वरिष्ठ नेता निजामूदीन भट्ट, रफी अहमद मीर, पीर मंसूर तथा मुनतजिर मोहिउदीन भी उपस्थित थे।श्रीनगर को स्मार्ट सीटी के तौर पर विकसित करने की योजना की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने शहर का रूप बदलने के लिए कुछ प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केन्द्र द्वारा घोषित पैकेज का एक बड़ा हिस्सा बाढ़ नियंत्रण तथा क्षतिग्रस्त ढांचा बहाली पर खर्च किया जायेगा। वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण सड़कों पर पड़े बोझ की ओर ध्यान दिलाते हुए मुफ्ती सईद ने कहा कि जहांगीर चौक तथा रामबाग के बीच फलाईओवर तैयार होने तथा टी.आर.सी क्रासिंग पर ग्रेड सैपरेटर के शुरू होने से ट्रैफिक की पेरशानी से भारी राहत मिलेगी। भारत तथा पाकिस्तान के बीच वार्ता शुरू होने पर मुफ्ती मोहम्मद सईद ने भारत तथा पाकिस्तान प्रधानमंत्रियों की सराहना की । उन्होंने कहा कि जम्मू कशमीर के लोगों की आवाज सुनी गई है तथा उम्मीद जताई कि दोनों देश समग्र वार्ता के माध्यम से अविशवास को कम करेंगे जिससे जम्मू कश्मीर के लोगों के बीच सम्पर्क तथा नियंत्रण व अतंर्राष्ट्रीय सीमा के आर पार व्यापार विस्तार की संभावनाएं बढ़ेगी।