सिराज ने आगे कहा, ‘मैं उम्मीद कर रहा था कि नेशनल टीम से मेरे पास कॉल आएगा। मगर इतना जल्दी आ जाएगा ऐसा कभी नही सोचा था। मैं बता नहीं कह सकता कि कितना खुश हूं।’ उन्होंने कहा, ‘जब मैंने इसके बारे में अपने माता-पिता को बताया तो वह स्पीचलेस हो गए। और इसी के साथ मेरा यह सपना साकार हो गया।’
बता दें कि सिराज का जीवन काफी मुश्किल में बीता है। हालांकि सिराज के पिता ऑटो चालक हैं, लेकिन वह अपने बेटे को जिंदगी में कभी भी पैसों की कमी महसूस नहीं होने दी। उन्होंने सिराज के लिए के लिए सबकुछ किया जो एक पिता की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने सिराज को किसी भी चीज की कमी नहीं खलने दी। वैसे सिराज की ख्वाहिश है कि वह अपने माता-पिता के लिए हैदराबाद के पॉश इलाकों में एक घर खरीद सके।
मालूम हो कि मोहम्मद सिराज को आईपीएल के दसवें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 2.6 करोड़ में खरीदा था। 23 वर्षीय सिराज ने आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन भी किया। टी-20 में उन्होंने आईपीएल को मिलाकर अब तक 16 मैचों में 26 विकेट लिए हैं। वहीं, सिराज ने अब तक 14 प्रथम श्रेणी में 53 तथा 13 लिस्ट ए क्रिकेट मैचों में 20 विकेट लिए हैं।