उत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

मोहर्रम को लेकर उप्र में कड़ी चैकसी

mohलखनऊ (एजेंसी)। बुधवार से शुरू हुए मोहर्रम को लेकर राज्य सरकार ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। राजधानी लखनऊ तथा फैजाबाद में मोहर्रम को लेकर कड़ी चैकसी किए जाने की व्यवस्था की गई है। अयोध्या में चैदह कोसी और पंचकोसीय परिक्रमा तथा मोहर्रम साथ-साथ पड़ रहा है। राज्य के आईजी कानून व्यवस्था आर.के.विश्वकर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मोहर्रम की 11 से 15 नवम्बर तक संवेदनशील तिथियां पड़ रही हैं। अयोध्या में 1०/11की रात में चैदह कोसी परिक्रमा शुरू हो रही है। 12 नवम्बर को पंचकोसी परिक्रमा शुरू हो रही है। अयोध्या में मोहर्रम का जुलूस और और पंचकोसी परिक्रमा का एक किमी मार्ग एक साथ है। समय भी लगभग एक है तथा पांच ऐसी जगहें है जहां दोनों की भीड़ साथ-साथ क्रास करेगी। इसलिए वहां के पुलिस अधीक्षक को कहा गया है कि दोनों जुलूस को इस तरह से दोनों पक्षों से बातचीत कर गुजारें कि कोई परेशानी न हो। विश्वकर्मा ने बताया कि राज्य में मोहर्रम को देखते हुए 16 एएसपी  38 डिप्टी एसपी  दस कंपनी आरएएफ तथा पीएसपी की कम्पनियां भी अतिरिक्त मुहैया कराई गई है। इसके अलावा 12 सीसीटीवी तथा प्रशिक्षु सिपाहियों की भी ड्यूटी भी लगाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button