मोहाली टेस्ट का तीसरे दिन खत्म होना क्रिकेट के लिए खराब नहीं: गावस्कर
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: मोहाली : पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने शनिवार को कहा कि अगर टेस्ट मैच तीन दिन के भीतर खत्म हो जाता है तो यह क्रिकेट के लिए खराब नहीं है और इस तरह के नतीजे अब अधिक देखने को मिल रहे हैं, क्योंकि खिलाड़ियों के पास पांच दिन तक खेलते रहने के लिए धैर्य की कमी है।
उन्होंने कहा, ‘पांच दिन तक खेलने के लिए खिलाड़ियों में जिस धैर्य की जरूरत है वह अब उनमें नहीं है।’ पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने हालांकि कहा कि बाकी बची सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को चुका हुआ मानना बेवकूफी होगा।
मैन ऑफ द मैच रविंद्र जडेजा के संदर्भ में गावस्कर ने कहा कि उन्हें टीम में शामिल करना टीम प्रबंधन का समझदारी भरा फैसला था। उन्होंने कहा, ‘यह समझदारी भरा फैसला था। वह अश्विन की तरह सिर्फ गेंद को फ्लाइट ही नहीं कर रहा था बल्कि विकेट पर पटक भी रहा था। उसने सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की जिसका फायदा मिला।’ गावस्कर ने हालांकि कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को फुटवर्क पर काम करने की जरूरत है।