व्यापार

मौके गंवाने से भारत ने अपने आपको सबसे ज्यादा चोट पहुंचायी : एएफटीआई

दस्तक टाइम्स/एजेंसी: नई दिल्ली:  rupee_650x488_61441764720भारत केंद्रित अमेरिका की व्यापार संस्था ने कहा कि सिर्फ मौलिक सुधार ही मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने की राजग की कोशिश को बल देंगे और बड़े प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित करेंगे।

अलायंस फॉर फेयर ट्रेड विद इंडिया (एएफटीआई) ने एक बयान में कहा, सिर्फ मौलिक सुधार ही मोदी सरकार की मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने की कोशिश को मजबूती देंगे, बड़े विदेशी निवेश आकर्षित करेंगे और आर्थिक मूल्य शृंखला बढ़ाएंगे। एएफटीआई ने अपने बयान में पिछले सप्ताह की भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच की बैठक पर निराशा भी जाहिर की।

व्यापार नीति मंच और पिछले महीने हुई रणनीतिक एवं वाणिज्यिक वार्ता लंबे समय से अटकी चिंताओं के समाधान का महत्वपूर्ण जरिया हो सकता है।

एएफटीआई ने कहा, अब तक इन वार्ताओं में बातें ज्यादा काम कम हुए हैं। पिछले सप्ताह हुई व्यापार नीति मंच की बैठक भी दुर्भाग्य से अपवाद नहीं था। बयान में कहा गया कि एएफटीआई इस मौके को गंवाए जाने से निराश है हालांकि भारत ने सबसे ज्यादा अपने-आपको को चोट पहुंचाई।

Related Articles

Back to top button