ज्ञान भंडार
मौत के मामले में युवतियों की स्टेटमेंट लेगी पुलिस


पुलिस ने तरसेम की मौत से जुड़े ड्रग के एंगल को फिलहाल छूना नहीं चाह रही है। पुलिस का कहना है कि पहले सभी संबंधित लोगों से पूछताछ हो जाए, फिर ड्रग देने वाले को भी बुला लिया जाएगा। ड्रग देने वाला गूल का रहने वाला है।
पुलिस का कहना है कि युवतियों की हैंड राइटिंग के सैंपल लिए गए थे, उन्हें भी मिलाया गया है, जिनसे ज्यादा कुछ स्पष्ट नहीं हो रहा है और युवतियों की ओर से लेटर के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं होने का दावा किया जा रहा है।