फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

मौत से पहले सुनंदा पुष्‍कर ने शशि थरूर को किया था ई-मेल, ‘मैं मरना चाहती हूं’

नई दिल्‍ली : चार्जशीट के संज्ञान लेने पर कोर्ट अब सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में 5 जून को अपना फैसला सुनाएगा। पुलिस ने कोर्ट में केस से जुड़े अहम सबूत और जानकारी के आधार कहा कि ये मामला आत्महत्या के लिए उकसाने और वैवाहिक जीवन में क्रूरता का है। आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनंदा पुष्कर की चार्जशीट पर संज्ञान तो नहीं लिया लेकिन कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने इस केस से जुड़ी अहम जानकारियां बताईं और कहा कि सुनंदा के पति शशि थरूर पर आत्महत्या के लिए उकसाने और वैवाहिक जीवन में क्रूरता की धाराओं के तहत केस चलाने के पर्याप्त सबूत हैं। अभियोजन पक्ष के वकील ने कोर्ट में कहा की सुनंदा की शादी को 3 साल 3 महीने हुए थे और दोनों की ये तीसरी शादी थी। दोनों में झगड़ा आम था, एयरपोर्ट पर भी उनके बीच झगड़ा हुआ। झगड़े की बातें सुनंदा ने कई दोस्तों को बताई थी। गवाहों ने बताया कि वो डिप्रेशन के चलते अस्पताल में भर्ती हुई, उनके पास एलपरेक्स के 27 टेबलेट मिले थे, उन्होंने कितने लिए पता नहीं। मौत एलपरेक्स के ज़हर से हुई, सुनंदा ने मौत से पहले शशि थरूर को 2 मेल लिखे जिसमें लिखा था, ‘मैं मरना चाहती हूं’। चार्जशीट के मुताबिक सुनंदा को शक था कि शशि थरूर के किसी और से रिश्ते हैं इसलिए वो ज्यादा डिप्रेशन में थी और शशि थरूर लगातार उनकी अनदेखी कर रहे थे, सुनंदा का फ़ोन नहीं उठा रहे थे, सुनंदा ने शशि थरूर से बातचीत करने की हर कोशिश की लेकिन जब वो सफल नहीं हो सकी तो फिर उसने सोशल मीडिया और दोस्तों का सहारा लिया, एन्टी डिप्रेशन दवाएं लेनी शुरू कर दीं। सुनंदा ने मौत से पहले जो सोशल मीडिया में शेयर किया, पुलिस ने उसे मौत से पहले का बयान माना। सुनंदा ने मौत से पहले अपने दोस्तों से शशि थरूर से संबंधों को लेकर कई बातें बताई थीं, पुलिस ने उन दोस्तों के बयान दर्ज किए हैं जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी हुई है। कुल मिलाकर पुलिस का दावा है कि शशि थरूर के खिलाफ उनके पास पुख्ता सबूत हैं।

Related Articles

Back to top button