उत्तराखंडराज्य

मौनी अमावस्‍या पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

हरिद्वार में शुक्रवार को मौनी अमावस्‍या के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्‍था की डुबकी लगाई। साथ ही गरीबों को दान दक्षिणा देकर पुण्य लाभ कमाया।

हरिद्वार: मौनी अमावस्या के अवसर पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर खुद को जहां धन्य किया, वहीं स्नान के बाद श्रद्धा भाव से अपनी क्षमता के अनुसार दान दक्षिणा देकर पुण्य लाभ कमाया।

माघ मास की अमावस्या जिसे मौनी अमावस्या कहते हैं। यह योग पर आधारित महाव्रत है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन गंगा में देवताओं का निवास होता है, इसलिए इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है। इस मास को भी कार्तिक के समान पुण्य मास कहा गया है। जिसके चलते शुक्रवार को भोर से पुण्य काल में शुरू हुए शुभ मुहूर्त में दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने धर्मनगरी की हृदयस्थली हरकी पैड़ी पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।

इस मौके पर भोर से ही गंगा के समस्त घाटों और तटों पर हर-हर गंगे के जयकारों के साथ लोगों ने गंगा में गोते लगाकर माँ गंगा से पापों से मुक्ति दिलाने की कामना की। स्नान के बाद श्रद्धालुजनों ने दूध, दही, घृत, शक्कर, शहद, अक्षत, सुगंध, पुष्प, धूप, दीप व नैवेद्य समर्पित कर विधिवत पतित पावनी मां गंगा का पूजन अर्चन कर उनकी आरती उतारी।

साथ ही उनसे घर परिवार में सुख और समृद्धि की कामना की। हरकी पैड़ी सहित सुभाष घाट, शिव घाट, गोविन्द घाट, सर्वानंद घाट, प्रेमनगर घाट के अलावा गंगा के तमाम तटों पर भी स्नानार्थियों की खासी भीड़ रही।दूर दराज से चलकर यहां लोग गुरुवार की शाम से ही पहुंचने लगे थे। रेलवे स्टेशन परिसर से लगाकर गंगा के समस्त घाटों व तटों पर लोगों ने रात से ही डेरा डाल रखा था। ज्योतिषाचार्य पंडित शक्तिधर शास्त्री शर्मा ने बताया कि जब शनि की राशि में सूर्य और चंद्र एक साथ होते हैं उसी दिन मौनी अमावस्या होती है।

उन्होने बताया कि सोमवार के दिन इस अमावस्या के पड़ने पर इसे सोमवती अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है, लेकिन जब यह सोमवार की जगह किसी ओर वार में पड़ती है तो इसे मौनी अमावस्या ही कहा जाता है। इस दिन गंगा स्नान करने से लोगों के कोटि-कोटि जन्मों के जहां पाप कट जाते हैं। साथ ही सुख और समृद्धि घर आती है। धर्मनगरी में मौनी अमावस्या के स्नान का क्रम देरशाम तक जारी रहेगा। स्नान को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।

Related Articles

Back to top button