मौलवी: समलैंगिक संबंध से अल्लाह नाराज, इसलिए आता है भूकंप
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/06/l_gay-1464768949.jpg)
एजेंसी/ घाना में रहने वाले एक प्रमुख मौलवी ने विश्व में आने वाले भूकंप को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है। मल्लाल अब्बास महमूद का मानना है कि विश्व में भूकंपों के आने वाले की वजह समलैंगिक संबंध बनाना है।
अब्बास महमूद के इस बयान से पूरे घाना में काफी विवाद खड़ा हो गया है। कई लोगों ने मौलवी के इस बयान का समर्थन करते हुए उन्हें सही बताया है तो ज्यादातर लोगों ने इस बयान पर नाराजगी व्यक्त की है।
मौलवी महमूद ने कहा, ‘समलैंगिक संबंधों की वजह से अल्लाह काफी नाराज है और इसी कारण उन्होंने देश के प्राचीन शहरों जैसे सोदोम और गोमोराह को भूकंप के जरिए से नष्ट कर दिया था।’
मौलवी ने आगे कहा कि हम सभी को आपसी एकता दिखाते हुए समलैंगिक संबंध बनाने वालों के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। बता दें कि अब्बास महमूद घाना के जोंगो समुदाय के धर्मवक्ता हैं और देशभर में लाखों लोग उनके विचारों पर सहमति प्रकट करते हैं।