
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और कई जिलों में बीती देर रात हुई बारिश और तेज हवाओं के कारण सोमवार सुबह मौसम हल्का ठंडा का सुहावना रहा। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को पश्चिमी उप्र के कुछ जिलों में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि होने की संभावना है। उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार, अगले 24 घंटों में पश्चिमी उप्र के कई जिलों में बारिश होने और कुछ जगह ओले पड़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रदेश में हल्के बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। लखनऊ के अलावा सोमवार को वाराणसी का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद का 16. 3 डिग्री, कानपुर का 16. 3 डिग्री, गोरखपुर का 14 डिग्री और झांसी का 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।