एजेंसी/ नई दिल्ली। मौसम विभाग के हवाले से अच्छी खबर सामने आई है। देश में मॉनसून चार से पांच दिनों में आ जाएगा और यह औसत से अधिक होगा। औसत बारिश के बारे में जानकारी देते हुए मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि जुलाई में107 फीसद और अगस्त में 104 फीसद बारिश होने की संभावना है।
साथ ही देश के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में 108 फीसद , मध्य क्षेत्र में 113 फीसद, तटीय क्षेत्रों में 113 फीसद और उत्तर पूर्व में 94 फीसद बारिश का अनुमान लगाया गया है। यही नहीं मौसम विभाग ने दावा किया है 96 फीसद मॉनसून सामान्य या इससे अधिक रहेगा। मौसम विभाग ने कमजोर मॉनसून की आशंका से इंकार किया है।