म्यांमार में नौका डूबी, 21 की मौत 26 लापता
यांगून : एक यात्री नौका के डूब जाने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य लोग लापता हैं। यह घटना पश्चिमी म्यांमार के अपतटीय क्षेत्र में हुई। इस नौका में 200 से अधिक लोग सवार थे। पुलिस ने आज बताया कि पश्चिमी रखिन राज्य के क्यायुकप्यू से सितवे जा रही नौका ओंग ताकोन कल डूब गई। सितवे में एक पुलिस अधिकारी ने अपना नाम न बताने की शर्त पर कहा कि हमें 21 शव मिले हैं जिनमें दो पुरुष और 19 महिलाएं हैं। करीब 26 यात्री अब भी लापता हैं। उन्होंने बताया कि 167 लोगों को बचा लिया गया है और ऐसा माना जा रहा है कि इस नौका में कोई विदेशी सवार नहीं था। स्थानीय समयानुसार रात करीब साढे आठ बजे नौका डूबने की सूचना मिलने पर नौसेना के तीन पोतों और निजी पोतों को घटनास्थल पर भेजा गया ताकि लापता लोगों को ढूंढ़ा जा सके। पुलिस अधिकारी ने कहा, हमें संदेह है कि नौका में क्षमता से अधिक सामान लदा होने के कारण यह डूब गई। उन्होंने बताया कि बचावकर्मी अब भी लोगों की तलाश कर रहे हैं। इससे पहले म्यांमार में 2010 में इरावदी डेल्टा क्षेत्र में नौका डूबने से 10 और 2008 में यावे नदी में नौका डूबने से 38 लोगों की मौत हो गई थी।