व्यापार

म्यूचुअल फंड के लिए इंटरनेट और मोबाइल का सहारा

sebiनयी दिल्ली। म्यूचुअल फंड उद्योग में नई जान फूंकने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। यह समिति डिजिटल तरीकों मसलन इंटरनेट व मोबाइल के जरिये म्यूचुअल फंड उत्पादों के वितरण के उपाय सुझाएगी। सूत्रों ने बताया कि म्यूचुअल फंड पर सेबी की सलाहकार समिति की उपसमिति एमएफ उत्पादों की पहुंच बढ़ाने तथा इंटरनेट व मोबाइल के जरिये इनकी बिक्री बढ़ाने को विभिन्न विकल्प व कदम सुझाएगी। एम एन गोपीनाथ की अध्यक्षता वाली यह समिति सेबी की सलाहकार समिति को अपनी रिपोर्ट देगी। समिति में उद्योग के प्रतिनिधि व स्वतंत्र विशेषज्ञ शामिल होंगे। सेबी की सलाहकार समिति के सदस्य गोपीनाथ आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ के न्यासी बोर्ड के चेयरमैन हैं। एजेंसी

Related Articles

Back to top button