टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

म्‍यूजियम से चोर उड़ा ले गए दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का सिक्‍का

नई दिल्‍ली (जेएनएन)। बर्लिन के बोड संग्रहालय से सोमवार को ‘बिग मैपल लीफ’ निकनेम वाला कनाडाई सोने का सिक्‍का चोरी हो गया। बता दें कि यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का सिक्‍का है। 2007 में जारी हुए इस सिक्‍के की शुद्धता ने इसे गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में भी स्‍थान दिलाया।

म्‍यूजियम से चोर उड़ा ले गए दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का सिक्‍का

बोड म्‍यूजियम में दुनिया के 5,40,000 आइटम के साथ सबसे बड़े सिक्‍कों का संग्रह है। चोरी हुए इस सिक्‍के पर महारानी एलिजाबेथ II की छवि अंकित है। शुद्ध सोने के इस सिक्‍के का वजन 100 किग्रा है और इसकी कीमत करीब 45 लाख डॉलर है। संग्रहालय के प्रवक्‍ता मार्कस फार ने बताया, बीती रात सोने का सिक्‍का चोरी हो गया। संग्रहालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि 2007 में रॉयल कनाडियन मिंट के द्वारा यह सिक्‍का जारी किया गया था। 53 सेमी व्‍यास और 3 सेमी की मोटाई वाले इस सिक्‍के को दिसंबर 2010 में बोड म्यूजियम में रखा गया था।

बर्लिन पुलिस के अनुसार, 113 साल पुरानी बिल्‍डिंग की तीसरी मंजिल की खिड़की से सुबह के 3.20 से 3.45 के बीच चोर भीतर दाखिल हुए। यह खिड़की सिक्‍योरिटी गार्ड के चेंजिंग रूम में खुलती है जहां से वे 100 मीटर की दूरी पर बने बुलेटप्रूफ कैबिनेट के पास पहुंचे होंगे और इसे तोड़ा होगा और उसी रास्‍ते सिक्‍के को साथ लेकर फरार हुए होंगे। पुलिस प्रवक्‍ता विनफ्रिड वेंजेल ने बताया, अब तक प्राप्‍त सूचनाओं के आधार पर ऐसा लगाता है कि रेलवे ट्रैक के पास संग्रहालय की पीछे की खिड़की को तोड़ चोर अंदर घुसे होंगे। वेंजेल ने आगे बताया कि सिक्‍के की सुरक्षा के लिए बुलेट प्रूफ ग्‍लास लगाया गया था।

बोड म्‍यूजियम में कैबिनेट को टूटा और खाली देखने के बाद सिक्‍योरिटी स्‍टाफ ने सोमवार सुबह 4 बजे इस बात की जानकारी दी। म्‍यूजियम ने उस रात म्‍यूजिम में तैनात सिक्‍योरिटी गार्ड की संख्‍या के बारे में जानकारी नहीं दिया है।

पुलिस ने कहा कि यह चोरी कल्‍पना से परे है कि इतनी सुरक्षा के बाद भी चोर आसानी से सिक्‍के को लेकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि हो सकता है म्‍यूजियम में लगे अलार्म सिस्‍टम व सीसीटीवी कैमरे को बंद कर दिया गया होगा हालांकि वे नजदीकी स्‍टेशनों व म्‍यूनिसिपल बिल्‍डिंग में लगे सिक्‍योरिटी कैमरों का सर्वेक्षण कर रहे हैं।इंवेस्‍टीगटर्स का मानना है कि चोरी होने के बाद इस सिक्‍के को दोबारा बेचना असंभव है हां यह हो सकता है कि इसे पिघलाकर बाजार में बेचा जाए।

Related Articles

Back to top button