म. प्र. के झाबुआ में विस्फोट, 20 लोगों की मौत
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
झाबुआ : मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में शनिवार सुबह एक चाय की दुकान में गैस सिलेंडर फटने और उसके बाद एक मकान में हुए विस्फोट में 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। भोपाल में पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह पेटलावाद थाना क्षेत्र के न्यू बस स्टैंड के करीब एक चाय की दुकान में धमाका हुआ और उसके बाद एक दोमंजिला भवन में धमाका हुआ, जिससे मकान ढह गया। हादसे में मरने वाले 20 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस महानिदेशक सुरेंद्र सिंह ने विस्फोट की पुष्टि की, लेकिन हताहतों की संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा। हालांकि राज्य के गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने हादसे में कई लोगों के मारे जाने की पुष्टि की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह का समय था और लोग अपने कामकाज में लगे थे, तभी चाय की दुकान में गैस सिलेंडर फटा और उसके बाद एक मकान में धमाका हुआ, जिससे मकान पूरी तरह ढह गया। आशंका जताई जा रही है कि मकान में विस्फोटक पदार्थ रखे हुए थे।