बसपा-भाजपा यदि प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो सख्ती से निबटा जाएगा: शिवपाल
दस्तक टाइम्स/ एजेंसी
उत्तर प्रदेश :मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बसपा अध्यक्ष मायावती के पास कोई काम नहीं है। वह निठल्ली बैठी हैं। इसलिए वे जब तब बयानबाजी करने यहां आ जाती है। उनका पार्टी के विरूद्ध दुष्प्रचार उपहास योग्य है क्योंकि वे स्वयं दो बार भाजपा के सहयोग से मुख्यमंत्री बनीं और स्वयं नरेन्द्र मोदी के पक्ष में प्रचार के लिए गुजरात गई थी। श्री यादव ने एक बयान में कहा कि भाजपा फासिस्ट और अलगाववादी विचारधारा की पार्टी है। बसपा-भाजपा ने यदि प्रदेश में सद्भावना का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उनसे सख्ती से निबटा जाएगा। उनकी हरकतें बर्दाश्त नहीं होगी। शिवपाल ने कहा कि समाजवादी सांप्रदायिक ताकतों से लंबे समय से संघर्ष करते रहे हंै। करहल (मैनपुरी) में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। इसमें जो अपराधी है उनकी गिरफ्तारी की जा रही है। उन्होने फिर इस बात पर जोर दिया कि सांप्रदायिक तत्वों के खिलाफ सरकार सख्त रूख अपनाएगी और कानून व्यवस्था से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।