यदि ये महिला है आपकी फेसबुक फ्रेंड तो तुरंत करें अनफ्रेंड
अहमदाबाद। सोशल साइट फेसबुक पर आपको भी कई फ्रेंड रिक्वेस्ट आते होंगे और इनमें कुछ ऐसे लोग होंगे जिन्हें आप जानते होंगे और कुछ ऐसे भी होंगे जिन्हें आप नहीं जानते। लेकिन, इन दिनों फेसबुक पर एक महिला का अकाउंट काफी वायरल हो रहा है, जिसे फेक बताकर बंद करवाने के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम छिड़ी है। अब तक हजारों लोग महिला के नाम पर बने अकाउंट के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं और अपने फ्रेंड्स को इसके बारे में सावधान कर रहे हैं।
मधु शाह नाम के अकाउंट से फेसबुक यूजर्स को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है। फेसबुक पर मधु शाह नाम से एक, दो नहीं बल्कि 34 अकाउंट चल रहे हैं जिन्हें फेक अकाउंट बताया जा रहा है। इन अकाउंट्स में महिला का केवल डिस्प्ले पिक (डीपी) समान है, लेकिन लोकेशन अलग-अलग शहरों में हैं।
सबसे पहले इस महिला के फेक अकाउंट का खुलासा पवन मंगनानी नामक शख्स ने किया, जिसके बाद इस पोस्ट पर सैकड़ों कमेंट आ चुके हैं और कई लोग इसे बंद करवाने की मुहिम छेड़े हुए हैं।