
यमन के दक्षिणी हदरामौत प्रांत में अलकायदा बंदूकधारियों ने बुधवार की शाम को एक सैन्य काफिले पर हमला कर दिया जिसमें 11 सैनिकों की मौत हो गई. एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि हदरामौत प्रांत की हजर घाटी में अलकायदा बंदूकधारियों के एक समूह ने तीन वाहनों के एक सैन्य काफिले को निशाना बनाकर हमला किया.
सूत्र ने कहा कि अधिकांश मृतक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) द्वारा समर्थित यमन की सैन्य टुकड़ियों में हाल ही भर्ती हुए जवान थे और कुछ हदरामौत के विशेष अभियान बलों के सदस्य थे
उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमले के कुछ घंटों बाद ही संयुक्त अरब अमीरात-समर्थित यमन की सेना हजर घाटी में घटनास्थल पर भेजी गई थी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ को एक सूत्र ने पुष्टि कर बताया कि हमले के बाद से कई सैनिक लापता हैं.