अन्तर्राष्ट्रीय

यमन की जेल पर हमला, 7 मरे, 29 कैदी फरार

ynसाना। यमन के आंतरिक मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि गुरुवार रात राजधानी साना स्थित केंद्रीय कारागार पर हुए हमलों के दौरान 29 कैदी भाग निकले। इनमें से अधिकांश अल कायदा के आतंकवादी हैं। हमलों के दौरान सात लोग मारे भी गए और चार अन्य घायल बताए गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सरकारी न्यूज एजेंसी सबा और मंत्रालय की ओर से जारी बयान के हवाले से कहा कि 29 कैदियों में से 19 आतंकवाद संबंधी मामलों के दोषी हैं। वे सभी कारागार की पश्चिमी दीवार में कार बम विस्फोट के बाद हुए सुराख से भाग निकले। कैदियों ने सुरक्षाकर्मियों और बंदूकधारी समूह के बीच गोलीबारी के दौरान मची अफरातफरी का लाभ उठाया। मंत्रालय ने गुरुवार रात एक बयान में कहा कि अधिकारियों ने आतंकवादियों का केंद्रीय कारागार में घुसने काप्रयास विफल कर दिया। इस हमले में सात लोग मारे गए और दो अन्य घायल हुए हैं। यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि हमले में मारे गए लोग नागरिक हैं या सैनिक। कहा गया कि कुछ कैदी हमले के दौरान मची अफरातफरी का लाभ उठाकर भाग निकले। हमले की जांच शुरू कर दी गई है। सैनिकों को फरार कैदियों की तलाश में भेज दिया गया है। फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन अरब प्रायद्वीप में ऐसे हमलों के लिए सरकार प्राय: अल-कायदा को जिम्मेदार ठहराती है। हमले के बाद सुरक्षाकर्मियों ने उत्तरी साना स्थित जेल के लिए जाने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर दी है।

Related Articles

Back to top button