दस्तक टाइम्स/ एजेंसी
यमन में मोखा नजदीक एक नौका के हवाई हमले की चपेट में आने के बाद कम से कम सात भारतीय लापता हैं। विदेश मंत्रालय ने आज बताया कि चालक दल के 20 भारतीय सदस्यों में से 13 सुरक्षित हैं।इससे पहले खबर आई थी कि सऊदी अरब नीत गठबंधन सेना के हवाई हमले में यमन के एक बंदरगाह पर कम से कम 20 भारतीय नागरिक मारे गये हैं। स्थानीय निवासियों एवं मछुआरों के अनुसार पश्चिमी यमन में होदेदा के पास स्थित एक छोटे बंदरगाह अल-खोखा में कल दो छोटी नौकाओं पर हवाई हमला किया गया, जिससे नौकाओं पर सवार कम से कम 20 भारतीय नागरिक मारे गये। हालांकि ऐसी अपुष्ट खबर है कि मारे गए भारतीय नागरिक इन्हीं नौकाओं की मदद से यमन में ईंधन की तस्करी करते थे। अधिकारी तत्काल इस रिपोर्ट पर टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे।हाउती विद्रोहियों द्वारा संचालित संवाद समिति सबा के अनुसार सना में भी कल हवाई हमले किये गये, जिसमें 15 नागरिकों की मौत हो गयी। मेडिकल के सूत्रों के अनुसार गत सोमवार को इसी तरह के हमले में कम से कम 15 नागरिक मारे गये थे।गत शुक्रवार से गठबंधन सेना ने सना और देश के अन्य हिस्सों में हवाई हमले तेज कर दिये हैं। उसने सना के पूर्व में स्थित सेना के एक शिविर पर किये गये हाउती विद्रोहियों के मिसाइल हमले में कम से कम 60 सऊदी, बहरीनी और संयुक्त अरब अमीरात के सैनिकों की मौत के बाद हमले तेज किये हैं। इसी बीच रिपोर्ट मिली है कि हाउती विद्रोहियों के खिलाफ अभियान में तेजी लाने के लिए और अधिक विदेशी सेना यमन में तैनात की जा रही है।अल जजीरा टीवी के अनुसार यमन में गठबंधन सेना के सैनिकों की संख्या बढ़कर 10 हजार हो गई है। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब से अल-वादिया सीमा को पार करके कतर के 1000 सैनिक यमन में तैनात किये गये हैं। यमन के एक सैन्य अधिकारी ने इस बात से इनकार किया कि मंगलवार को विदेशी सैनिकों की नयी टुकडियां आयी हैं। हालांकि कतर की सेना के एक सूत्र ने इस खबर की पुष्टि की है। सूत्र के अनुसार कतर की सेना हवाई हमले करेगी ताकि गठबंधन सेना को जमीनी अभियान में मदद दी जा सके।मिस्र के अधिकारियों ने रायटर को बताया कि यमन में मंगलवार को मिस्र के सैनिक भी पहुंचे हैं। उन्होंने सैनिकों की स्पष्ट संख्या नहीं बताई। सऊदी अरब के अरबिया समाचार पत्र में सूत्रों के हवाले से प्रकाशित खबर के अनुसार जल्द ही सूडान के 6000 सैनिक यमन के खिलाफ जारी अभियान में शामिल होंगे। सूडान सरकार ने इस रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं की है लेकिन कतर सेना के नजदीकी सूत्रों ने भी ऐसी ही जानकारी दी है।उधर रियाद में यमन के निर्वासित राष्ट्रपति अब्द रब्बू मंसूर हादी की सरकार की संवाद समिति ने कहा है कि सना से विद्रोहियों को खदेड़ने के लिए निर्वासित सरकार के 10000 वफादार सैनिक भी अभियान में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।
Back to top button