अन्तर्राष्ट्रीय
यमन में अमेरिकी ड्रोन हमला ,3० आतंकवादी ढेर
सना। यमन के एक आतंकी प्रशिक्षण केंद्र पर रविवार को हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में कम-से-कम 3० अल कायदा आतंकवादी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी ड्रोन ने रविवार को अबियान प्रांत में एक प्रशिक्षण केंद्र और आतंकवादियों के जत्थे पर हमला किया। हथियारबंद आतंकवादी चार वाहनों में सवार थे। हमले में 3० आतंकी मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। यह हमला प्रांत के महफाद पहाड़ी क्षेत्र में किया गया। एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा ‘‘हमले में मरने वालों की संख्या 3० तक पहुंच गई है।’’