अन्तर्राष्ट्रीय

यमन में पुलिस बेस पर आईएस का आत्‍मघाती हमला, 25 की मौत

yemen_2016515_155354_15_05_2016साना। आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट (आईएस) के आत्‍मघाती हमले में रविवार को करीब 25 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक यह धमाका डेटोनेटर के जरिये किया गया।

जानकारी के मुताबिक मुकाला पुलिस बेस पर मौजूद युवाओं की भीड़ में मौजूद एक आतंकी ने खुद को विस्‍फोटक से उड़ा लिया। यहां पर यमन पुलिस भर्ती के लिए युवाओं की भीड़ जुटी थी। जिस वक्‍त यह धमाका हुआ उस वक्‍त भर्ती के लिए आए युवा लाइन बनाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।

धमाका होते ही वहां का मंजर पूरी तरह से बदल गया। हर तरफ युवाओं के कटे फटे अंग पड़े हुए थे। कुछ ऐसे भी थे जो गंभीर हालत में घायल हो गए थे। पुलिस ने तुरंत राहत का काम शुरू कर घायलों को अस्‍पताल भिजवाया है।

गौरतलब है कि मुकलाना में पिछले माह ही सेना ने अल कायदा से जुड़े आतंकियों को बाहर खदेड़ने में सफलता हासिल की थी। यहां पर चल रहे घमासान के की वजह से करीब 20 लाख लोगों को अपना घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है।

 
 

 

Related Articles

Back to top button